उत्तर प्रदेश
चैकडैम के किनारे वृद्ध का शव मिला

बभनी:स्थानीय थाना क्षेत्र के नधिरा गांव के लैराटोला निवासी अस्सी वर्षीय वृद्ध का शव चैकडैम के किनारे पानी में मिला। वह शौच के लिए सुबह घर से निकले थे ।
पुलिस के अनुसार नधिरा गांव के लैराटोला निवासी अस्सी वर्षीय राजनारायण पुत्र बुद्धि बुधवार की सुबह करीब नौ बजे घर से शौच के लिए निकले। सुबह ग्यारह बजे करीब घर पर सुचना मिलली कि वृद्ध चैकडैम के पास पानी में औधे मुंह गिरे हुए हैं। वृद्ध का पोता उदिल मौके पर परिजनो के साथ पहुंचा। लेकिन तब तक वृद्ध ने दम तोड़ दिया था। उदिल ने सूचना बभनी पुलिस को लिखित रूप से दी। सूचना पर प्रभारी निरिक्षक मनोज कुमार सिंह ने मौके पर पहंुच कर घटना स्थल का मौका मुआयना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।