उत्तर प्रदेश
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल वियार के स्थित स्मारक पर शहीदों को किया गया नमन
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल वियार के स्थित स्मारक पर शहीदों को किया गया नमन
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:स्थानीय ब्लाक के कुस्महा गांव में शुक्रवार की रात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल वियार के स्थित स्मारक पर शहीदों को नमन किया गया। उभ्भा गांव में गत 17 जुलाई को दो पक्षों में जमीन संबंधित मामले में हुई मारपीट तथा फायरिंग में एक पक्ष से कुल ग्यारह लोगों की जान चली गई थी। उन शहीद हुए आदिवासियों को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। और दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। श्रद्धांजलि अर्पित करने में जनपद के निवर्तमान जिला सचिव कांग्रेस कमेटी मोहन लाल बियार, श्यामलाल बियार , श्यामसुंदर भारती, विकास भारती, चंद्रमणि भारती, अरविंद विश्वकर्मा, विजय कुमार, मुनीलाल कोल ,अमरीश कोल , मोहित लाल आदि लोग मौजूद रहे।