पोषाहार वितरण में धाधली का आरोप
पोषाहार वितरण में धाधली का आरोप
शिकायत कर्ता द्वारा पोर्टल पर की शिकायत को बगैर जाच निपटाने का आरोप
विकास खण्ड के बाल विकास विभाग मे बटने वाले पोषाहार का मामला
बभनी(अजित पांडेय)बाल विकास विभाग मे व्याप्त भ्रष्ट्राचार के खिलाफ बभनी के युवक ने पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर विभाग के पत्रावली की जाच की माग की है।विभाग पर आरोप है कि वर्ष 2010 से आगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषाहार उठान और वितरण मे स्टाक रजिस्टर मिलान की भी माग की है।पोर्टल की शिकायत को मनमानी निस्तारण का भी आरोप लगाया है।
बभनी स्थिति बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा पोषाहार वितरण मे मनमानी और वितरण मे धाधली का आरोप बभनी के चिकु टोला निवासी सुरेश प्रसाद ने लगाया है।सुरेश प्रसाद ने पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया कि वर्ष 2010 से आगनबाडीयों को जो पोषाहार दिया गया उसमे और मुख्य रजिस्टर के स्टाक मे अन्तर है जिसमें बड़े पैमाने पर धाधली किया गया है साथ ही पोषाहार कालाबाजारी भी करने का आरोप लगाया गया है।सुरेश प्रसाद ने पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी की वर्ष 2015 मे आगनबाड़ी केन्द्रो सुन्दरी,भीसुर,गोहणा, कोरची ,शीशटोला,घघरी,पर वितरित हुए पोषाहार स्टाक रजिस्टर की छाया प्रति की माग भी किया था।लेकिन पोर्टल पर सुचना देने के लिए 45000 जमा कर सुचना देने की बात दर्ज किया गया।शिकायत कर्ता ने एक गाव की आगनबाडी कार्यकर्ता की नियुक्ति मे भी धाधली का आरोप लगाया था।लेकिन मामले को गम्भीरता से न लेते हुए शिकायत का निस्तारण कर दिया गया है।शिकायत कर्ता ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जाच कराने की माग की है।
पुराने स्टाक रजिस्ट्ररों का हो सत्यापन
बभनी।बाल विकास विभाग और आगनबाडी केन्द्रो के स्टाक रजिस्ट्ररों का सत्यापन कराने की माग भी किया गया है आरोप है कि केन्द्रो के स्टाक और बाल विकास विभाग के स्टाक रजिस्टर मे अन्तर है जो पोषाहार कालाबाजारी का प्रमाण है लेकिन विभाग पर्दा डालने का प्रयास कर रहख है।
मामले की शिकायत पोर्टल पर किया गया था जिसकी जाच कर रिपोर्ट भेज दिया गया।स्टाक रजिस्ट्ररों की बात है तो उसका सत्यापन करा दिया जाएगा।
नीलम श्रीवास्तव ,सीडीपीओ बभनी
विकास विभाग और आगनबाडी केन्द्रो के स्टाक रजिस्ट्ररों का सत्यापन कराने की माग भी किया गया है आरोप है कि केन्द्रो के स्टाक और बाल विकास विभाग के स्टाक रजिस्टर मे अन्तर है जो पोषाहार कालाबाजारी का प्रमाण है लेकिन विभाग पर्दा डालने का प्रयास कर रहख है।मामले की शिकायत पोर्टल पर किया गया था जिसकी जाच कर रिपोर्ट भेज दिया गया।स्टाक रजिस्ट्ररों की बात है तो उसका सत्यापन करा दिया जाएगा।
नीलम श्रीवास्तव ,सीडीपीओ बभनी