सलखन::मुस्लिम भाइयों ने अपने अपने घरों में अदा किए इदूल अजहा की नमाज
सलखन::मुस्लिम भाइयों ने अपने अपने घरों में अदा किए इदूल अजहा की नमाज
— बड़े अदबो एहतराम के साथ मनाया गया ईद-उल-अजहा का त्योहार
सलखन(सरफुद्दीन संवाददाता सलखन) सोनभद्र। सलखन मारकुंडी गुरमा में शनिवार को सुबह लगभग 8:00 बजे के करीब घर पर ही अपने मुस्लिम भाइयो ने ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने मुल्क से कोरोना महामारी जैसी वबा खत्म होने की दुआ की गांव और गलियों में पसरा रहा सन्नाटा। सेवईयों से एक-दूसरे का मुंह मीठा भी कराई। जगह-जगह कुर्बानी का भी सिलसिला जारी रहा।
वहीं मुस्लिम भाइयों ने मोबाइल फोन से एक दूसरे को ईद उल अजहा की मुबारकबाद दिए।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूर से ही एक दूसरे को दी ईद उल अजहा की बधाई। वही मुस्लिम भाइयों ने देश में अमन और चैन की दुआ मांगी। वहीं पुलिस प्रशासन सुरक्षा में
मुस्तैदी से अपने कार्य का निर्वाह किया कहीं भी अप्रिय घटना की समाचार ना आए।