ढुटेर छावनी बस्ती की सड़क बनवाने की मांग

सोनभद्र। घोरावल ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत ढुटेर के छावनी बस्ती में पक्की सड़क नहीं बनाये जाने से बरसात के दिनों में राहगीरों को आवगमन में अत्यधिक दिक्कतें उठानी पड़ती है। ढुटेर गांव के राकेश कनौजिया ने बताया कि रावटर््सगंज-घोरावल मार्ग से उक्त बस्ती में जाने वाली करीब एक किसी कच्ची सड़क की हालत पानी बरसने पर काफी खराब हो जाती है। अत्यधिक कीचड़ हो जाने के कारण ग्रामीणों सहित स्कूली बच्चों को आने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जबकि इस सड़क को पक्की कराये जाने की मांग क्षेत्रीय विधायक एवं जिलाधिकारी से भी की जा चुकी है। किन्तु सिवाय आश्वासन के आज तक धरातल पर इस सम्बन्ध में कुछ भी देखने का नहीं मिला। जिसको लेकर उक्त बस्ती के रहवासी अपने को उपेक्षित महसूस कर रहे है। ऐसी दशा में राकेश कनौजिया ने इस सड़क को यथाशीघ्र पक्की कराये जाने की मांग शासन-प्रशासन एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से की है।