उत्तर प्रदेशसोनभद्र

समर्थन मूल्य से अधिक दाम मिलने पर बाजार में गेहूं बेच रहे किसान

क्रय केंद्रों पर पसरा सन्नाटा,पिछले 50 दिनों में महज 140 कुंतल ही हुई है खरीद दुद्धी में मंडी परिसर स्थित खाद्य विभाग ,क्रय विक्रय केंद्र सहित कुल 10 केंद्र बनाये गए है

सराजुल होदा

दुद्धी/सोनभद्र| दुद्धी के सभी गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद काफी धीमी गति से हो रही है ,इसका कारण यह है कि क्रय केंद्रों पर किसान अपनी गेंहू की फसल बेचने से परहेज कर रहे है क्योंकि सरकार का गेंहू क्रय का समर्थन मूल्य ,बाजार में आढ़तियों द्वारा खरीदे जाने वाले भाव से कम है | उधर सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीदारी की रफ्तार धीमी होने से शासन की तरफ से केंद्र प्रभारियों पर बराबर दबाव बनाया जा रहा है |
क्षेत्रीय विपणन अधिकारी दीपक वशिष्ठ ने बताया कि दुद्धी व बभनी में खाद्य विभाग द्वारा गेहूं खरीद के एक -एक क्रय केंद्र बनाए गए हैं ,गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से शुरू है लेकिन किसान केंद्रों पर अपनी फसल बेचने नहीं आ रहे हैं इस कारण दुद्धी में क्रय केंद्र पर पिछले 50 दिनों में 140 क्विंटल गेहूं खरीद हो पायी है जबकि बभनी में केंद्र पर यह आंकड़ा भी पहुँच नही पाया है वहां कुल 110 क्विंटल ही गेहूं खरीद हुई है | बताया कि इसके लिए ग्राम पंचायतों में किसानों से लगातार संपर्क किया जा रहा है साथ ही ग्राम प्रधानों से मिलकर किसानों को सरकारी क्रय केंद्रों पर ही गेहूं बेचने के अनुरोध किया जा रहा है| विपणन अधिकारी ने बताया कि मोबाइल क्रय केंद्र की स्थापना विभाग द्वारा की गई है
जिसमे यह व्यवस्था दी गयी है कि जिस गांव में 100 क्विंटल या उससे अधिक गेंहू गांव में उपलब्ध हो तो उसका उठान वहां से केंद्र प्रभारियों द्वारा स्वयं कराया जाएगा,जिसके लिए दुद्धी दूरभाष नं 8218595291 व बभनी के लिए 9450578317 पर सम्पर्क कर सकते है गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं विक्रय करने वाले किसानों को धान खरीद 2023-24 में वरीयता देते हुए उसका धान प्राथमिकता से खरीदे जाने के लिए शासन से निर्देश प्राप्त हुए है|

इनसेट:
खाद्य विभाग ,क्रय विक्रय , डीसीएफ व लैम्पस के कुल 10 केंद्र खरीद हेतु खुले

दुद्धी| क्षेत्रीय विपणन अधिकारी दीपक वशिष्ठ ने बताया कि खाद्य विभाग ,क्रय विक्रय , डीसीएफ व लैम्पस के कुल 10 केंद्र गेंहू खरीद हेतु बनाए गए है |उन्होंने बताया कि खाद्य विभाग की दुद्धी मंडी परिसर व बभनी में क्रय केंद्र बने है ,क्रय विक्रय सहकारी समिति के दो क्रय केंद्र बने है एक केंद्र मंडी परिसर में वहीं एक केंद्र घिहवी में बना हुआ है | डीसीएफ का एक केंद्र खजूरी में वहीं लैम्पस के 5 क्रय केंद्र बने है जिसमें विंढमगंज ,मेदिनिखाड़, पकरी ,चैनपुर , व चप की है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button