अपडेट::आकाशीय बिजली लगने से होमगार्ड की मौत
अपडेट::आकाशीय बिजली लगने से होमगार्ड की मौत
बीते शाम कनहर पुल के किनारे चर रहे भैंसों को लेने गए थे
आज सुबह साढ़े 6 बजे कनहर नदी रेलवे पुल के नीचे चट्टान के नीचे मिला झुलसा शव
दुद्धी(रवि सिंह)कोतवाली क्षेत्र के टेढ़ा गांव में मंगलवार की शाम आकाशीय बिजली लगने से एक होमगार्ड की मौत हो गयी।वे कनहर नदी पुल के समीप चर रहे भैसों को लेने गए थे कि झुलस गए।आज बुधवार की सुबह उनका झुलसा शव नदी पुल के नीचे चट्टान के समीप पड़ा मिला,उनकी मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामकेश यादव 50 पुत्र स्वर्गीय तपेश्वर निवासी टेढ़ा जो होमगार्ड पद पर कार्यरत हैं मंगलवार की शाम कनहर नदी रेलवे पुल के समीप घास चर रहे मवेशियों को लेने शाम 5 बजे घर से निकले थे| कि आकाशीय बिजली गिरने लगी और वे बड़े चट्टान का आड़ ले बचने को बैठे की समीप में ही गिरी बिजली से बुरी तरह से झुलस गए और उनकी मौत हो गयी।घर वाले सोचे कि वे ड्यूटी चले गए होंगे।कि आज सुबह उनकी लाश मिली।सूचना पर मौक़े पर पहुँची पुलिस के एसआई प्रेम शंकर मिश्रा ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर कोतवाली क्षेत्र के गुलालझरिया गांव में भी एक किशोर कृपाशंकर 16 पुत्र जगनारायण भी कल शाम 5 बजे गिरी आकाशीय बिजली से झुलस गया जिसका दुद्धी में इलाज चल रहा है ।