प्रत्येक शनिवार को लाइब्रेरी भवन में लगेगा चिंतन शिविर

प्रत्येक शनिवार को लाइब्रेरी भवन में लगेगा चिंतन शिविर
दुद्धी(रवि सिंह) दुद्धी के कुछ संभ्रांत एवमं बुद्धजीवियों की बैठक वरिष्ठ अधिवक्ता नंदलाल एडवोकेट के आवास पर हुई| जिसमें विभिन्न सामाजिक विषयों विशेषकर कुटुंब प्रबोधन / संरक्षण पर विशेष चर्चा हुई|विचारों उपरांत यह सुनिश्चित किया गया कि प्रत्येक शनिवार को दिन में 2 बजे से 4 बजे तक कचहरी परिसर स्थित डॉ राजेन्द्र प्रसाद भवन वाचनालय / पुस्तकालय में सामाजिक चिंतन के विभिन्न बिन्दुओ पर विचार विमर्श हेतु बुद्धजीवियों ,चिंतकों एवमं विभिन्न क्षेत्रों के पारंगत मनीषियों को आमंत्रण कर उनका मार्गदर्शन ग्रहण किया जाए|उक्त आयोजन में किसी विशेष व्यक्ति ,समुदाय ,या जाति से उठकर कार्य किया जाए|आयोजन की रूपरेखा बनाने में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरी ,अध्यक्ष नवजीवन समिति अध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल, सचिव अभय सिंह ,जवाहर लाल अग्रहरी ,डॉ इस्लामुल हुदा,श्रवण कुमार व अमरनाथ जायसवाल मौजूद रहें|