पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट,तीन महिलाएं घायल

पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट,तीन महिलाएं घायल
घोरावल(पी डी)रविवार को घोरावल कोतवाली क्षेत्र के खुटहा गांव में हुए विवाद व मारपीट मे एक ही परिवार की तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। कोतवाली निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि खुटहा निवासी बबिता (35) पत्नी हनुमान ने तहरीर देकर बताया है कि गांव की ममता, राजेश व विजयी ने पुरानी रंजिश के कारण रविवार को उसके साथ मारपीट करने लगे। उसे बचाने के लिए आई उसकी पुत्री पूनम (20) और ननद फूलकुमारी (28) के साथ भी उन लोगों ने मारपीट की। इस मारपीट में तीनों महिलाएं घायल हो गई।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराकर उनका उपचार एवं मेडिकल परीक्षण करवाया।इस मामले मे बबिता की तहरीर पर ममता , रमेश व विजयी पुत्रगण शंकर के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।