उत्तर प्रदेश
ग्राम विकास अधिकारी कोटा पंकज मौर्या ने वितरित किया राशन
ग्राम विकास अधिकारी कोटा पंकज मौर्या ने वितरित किया राशन
डाला (अशोक कनौजिया) डाला आज मलिन बस्ती में कोरोना पॉजिटिव महिला की जानकारी त्रिस्तरीय समिति के द्वारा ग्राम विकास अधिकारी कोटा पंकज मौर्या को दी गई तत्काल पंकज मौर्या ने आर्थिक मदद के रूप में कोरोना पॉजिटिव के घर पहुंचकर 5 किलो चावल 5 किलो आटा दाल तेल साबुन हल्दी मसाला इत्यादि मदद के रूप में उस परिवार को दिया गया
इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी त्रिस्तरीय पंचायत सदस्य अनु गुप्ता मौजूद रहे