Sonbhadra: एक बार फिर सोनभद्र को शर्मसार करने वाली घटना, आदिवासी युवक से हैवानियत, आदिवासी युवक को मारपीट कर सिर पर पेशाब करने का विडीयो वायरल

एक बार फिर सोनभद्र को शर्मसार करने वाली घटना, आदिवासी युवक से हैवानियत।
सोनभद्र । एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। एक आदिवासी समुदाय के युवक पर आधा दर्जन दबंगों द्वारा मारपीट करने के साथ ही पेशाब करने का मामला सामने आने के बाद हाड़कंप मंच गया है। वीडीयो सोसल मीडिया पर वायरल होने के बाद विपक्षी दल सत्ता पक्ष के खिलाफ़ मुखर हो गए है वहीं आमजन मानस में घटना को लेकर गुस्सा है।
बता दें कि वायरल वीडियो की पड़ताल से पता चला कि मामला सोनभद्र जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काडाड का है जो बीते 26 सितंबर का बताया जा रहा है। जिसमे करीब आधा दर्जन युवक एक लड़के के साथ पहले मारपीट करते हुए उसकी ऊपर पेशाब कर रहे हैं और उसको मरा हुआ समझकर भाग खड़े हुए। मारपीट से लडका बुरी तरह घायल हो गया उसका एक हाथ टूट गया जबकि सिर पैर और पीठ में काफ़ी चोट आई है।
पीड़ित द्वारा बताया गया कि शक्ति नगर थाना क्षेत्र में आठ आरोपियों के द्वारा मेरे साथ मारपीट किया गया और मेरे उपर पेशाब कर जबरिया पिलाने की कोशिश की गई। वही इससे पहले भी मेरे उपर चाकुओं से हमला कर मेरे गले को काट दिया गया था जिसके बाद किसी तरह मेरी जान बच सकी है। ये सभी आरोपी एनसीएल खड़िया मुख्य बैरियर के समीप दो पहिया और चार पहिया वाहन से गैंग बनाकर चलते हैं।
सोनभद्र में सामने आए सनसनीखेज पेशाब कांड मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है। पीड़ित के साथ मारपीट करने वाले युवकों की संख्या जहां 8 से 9 लोगों की थी। वहीं, मारपीट करने वालों ने ही पीड़ित के ऊपर पेशाब करने का वीडियो बनाया था। 5 दिन पूर्व हुई घटना के तत्काल बाद पीड़ित को मध्य प्रदेश के बैढ़न उपचार के लिए ले जाए जाने के कारण पुलिस को तत्काल घटना की सूचना नहीं दी जा सकी थी।-
मामले में एएसपी कालू सिंह ने बताया कि घटना 26 सितंबर की है एक्स के मध्य से घटना की जानकारी हुई है।पीड़ित और उसके भाई शिकायतकर्ता दोनों से बात की गई है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। पीड़ितों की तरफ से बताया गया की चोट लगने पर सीधे बैढ़न, मध्यप्रदेश ले गए थे। हालत में सुधार होने पर बुधवार को मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। कालू सिंह ( एएसपी, सोनभद्र )