बाइक और स्कार्पियो मे टक्कर,8 घायल

सोनभद्र:करमा अंतर्गत भरुहा माइनर के पास रविवार को शाम करीब 4:30 बजे स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में 8 लोग घायल हो गए जिसे एंबुलेंस की सहायता से करमा एस आई विनोद यादव ने उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को घेवरी गांव निवासी रामविलास के घर से शादी में आए सभी मेहमानों को स्कॉर्पियो से उनके घर छोड़ने के लिए जा रहे थे। की ज्योही स्कार्पियो भरु हा माइनर के पास पहुंची उसका अगला टायर फट गया इससे अनियंत्रित हो गई सामने से आ रही बाइक से टकराती हुई तीन चार पलटी करती हुई विजली के पोल से टकरा कर खड़ी हो गई।चपेट में आये बाइक सवार कत वरिया निवासी बलवंत पुत्र राम बृक्ष, अखिलेश पुत्र निर्मल गम्भीर रूप से घायलहो गए तथा स्कॉर्पियो में सवार राजवती पत्नी राजेंद्र निवासी वहेरवा ,संगीता देवी पत्नी गुरुदयाल , नेहा पुत्री गुरुदयाल, सोनी पुत्री गुरुदयाल ,सीमा पुत्री राजेंद्र प्रमोद रितेश पुत्र रामविलास निवासी घेवरी एवम प्रिंस स्कॉर्पियो पलटने से सभी गम्भीर रूप से घायल हो गए सभी लोगों को ग्रामीणों एवं सूचना पाकर पहुंचे करमा एस एस आई विनोद कुमार यादव द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल उपचार हेतु भेज दिया गया ।सूचना पाकर परिवार के भी लोग पहुच गए ।