Sonbhadra:तालाब के भीटे पर अवैध कब्जा हटाने को निर्देश: रूबी प्रसाद

सोनभद्र। रावटसगंज नगर स्थित रामसरोवर तालाब का निरीक्षण बुधवार को नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद व अधिशासी अधिकारी विजय कुमार यादव द्वारा किया गया जिसमें तालाब के बेटे पर अवैध अतिक्रमण को लेकर संबंधितों को कड़े दिशा निर्देश दिए गए ।
अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया की भिटे पर लोगों द्वारा अतिक्रमण कर घर व मकान बना लिया गया है अतिक्रमण के कारण सुंदरीकरण का कार्य प्रभावित हो रहा है और नाली का पानी तालाब में बहाया जा रहा है इसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष अधिशासी अधिकारी विजय कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर जल्द से जल्द तालाब के भिटे को कब्जा मुक्त कराए इस दौरान वहां घर बना कर रह रहे लोगों ने अध्यक्ष से गुहार लगाई की हम लोग काफी वर्षों से रह रहे हैं अगर हम लोगों को हटा दिया जाएगा तो हम लोग कहां जाएंगे इस पर अध्यक्ष ने काशीराम आवास में आवास दिलवाने का भरोसा दिलाया कहा की तालाबों पोखरों पर अतिक्रमण ठीक नहीं है कार्य में बाधा उत्पन्न होती है सरकार का मंशा भी है कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न होने पाए नगर पालिका कर्मियों को इस संबंध में दिशा निर्देश दियाअवसर पर तालाब पर भ्रमण के दौरान तालाब के भीटों पर अतिक्रमण करने वाले एवं तालाब पर गन्दगी फैलाने वालो से स्वेच्छा से अपना एक सप्ताह के अन्दर अतिक्रमण हटाने के लिए अध्यक्ष द्वारा कहा गया एवं हिदायत दी गयी कि यदि एक सप्ताह के अन्दर तालाब के भीटों पर से अतिक्रमण स्वेच्छा से नही हटाया गया तो अतिक्रमण कर्ताओं/गंदगी फैंलाने वालों को नियमानुसार चिन्हित कराते हुए प्रषासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही कर दी जायेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित अतिक्रमण कर्ताओं की होगी। उक्त अवसर पर अधिशासी अधिकारीविजय कुमार यादव भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह सभासद अनवर अली मनोज कुमार चौबे के साथ ही कर्मचारीगण मौजूद थे।