उत्तर प्रदेश
बीजपुर में एक बार फिर फटा कोरोना बम, एक साथ मिले 3 कोरोना पॉजिटिव केस
बीजपुर में एक बार फिर फटा कोरोना बम
एक साथ मिले 3 कोरोना पॉजिटिव केस,क्षेत्र में मचा हड़कंप
बीजपुर(बग्घा सिंह)सोनभद्र:शुक्रवार को क्षेत्र में एक साथ तीन कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला केस पुर्नवास प्रथम का, दूसरा परियोजना में कार्य करने वाले एक निजी कंपनी के वर्कर का व तीसरा नधिरा का है। विदित हो कि इससे पहले इस क्षेत्र में एक साथ इतने केस नहीं मिले थे।समाचार लिखे जाने तक उक्त लोगों को कोरेंटाईन करने की व्यवस्था की जा रही थी ।।