उत्तर प्रदेश
सैलानियों ने बारिश में भीगकर लुत्फ उठाया

सैलानियों ने बारिश में भीगकर लुत्फ उठाया
सोनभद्र– रविवार को कोरोना वैश्विक महामारी के बीच लाकडाउन के दौरान जहाँ पिकनिक मनाने आऐ सैलानियों ने एकाएक हुए तेज बारिश का जहाँ भीगकर लुत्फ उठाया वहीँ दूसरी तरफ झमाझम बारिश ने सोन इकों प्वॉइंट के आसपास सडक़ को बहते पहाड़ियों के
पानी ने आते-जाते राहगीरों को बरबस प्राकृतिक नजारों को देखने के लिए कुछ देर के लिए रोके रखा और राहगीरों ने फोटोग्राफी करते नजर आए व सैलानियों मे खुशी का माहौल रहा।