Breaking::जिले में कोरोना का वार,२००० के पार एक दिन में मिले सर्वाधिक 92नए मामले
Breaking::जिले में कोरोना का वार,२००० के पार एक दिन में मिले सर्वाधिक 92नए मामले
सोनभद्र:: जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या रोज
बढ़ती जा रही है वहीं आज जिलेमें 92 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वहीं मंगलवार को जिले में 18 और
लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ ही अब संक्रमितों की संख्या 2026हो गई है।
इस बीच पूर्व में संक्रमित मिले मरीजों में से 36 इलाज के बाद मंगलवार को स्वस्थ भी घोषित किए
गए। अब स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 1581 हो गई है। मंगलवार को 18 कोरोना संक्रमित मिलने
के साथ ही जिले में एक्टिव केस 334 हो गए हैं। टीमों ने कुल 1769 लोगों के सैंपल जांच के बाबत
लिए। पूर्व में भेजे गए सैंपल में से 1758 लोगों की मंगलवार को रिपोर्ट भी आई। जिसमें 18 पॉजिटिव
और 1740 निगेटिव मिले। सीएमओ के मुताबिक अब तक कुल 72959 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 71585 की रिपोर्ट आई है।
जिसमें 1934 पाजिटिव और 69651 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। अन्य 1374 लोगों के सैंपल की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
मंगलवार को 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जिले में एक्टिव मामले 334 हो गए हैं। संक्रमित मिले मरीजों में से तीन की मौत जिला अस्पताल परिसर स्थित कोविड केयर सेंटर और 15 अन्य की मौत दूसरे जिलों में हुई है