हाई टेंशन तार गिरने से झुलसकर 9 मवेशियों की मौत,6 घायल
हाई टेंशन तार गिरने से झुलसकर 9 मवेशियों की मौत,6 घायल
कोन(ब्यूरो चीफ/जयदीप गुप्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरौंधि में शुक्रवार की रात हाईटेंशन तार गिरने से उसकी चपेट में आये 9 मवेशियों की झुलसने से तत्काल ही मौत हो गयी साथ ही 6 मवेशी झुलस कर बुरी तरह घायल हो गये वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि लगभग आठ बजे बिजली सप्लाई के दौरान खरौंधी में हाई टेंशन तार गिर गया जिससे कोन-खरौंधी मार्ग पर सड़क किनारे तार के नीचे बंधे दर्जनों मवेशियों में से 4 गाय व् 5 बैल ने झुलसकर मौके पर ही दम तोड़ दिया
साथ ही 6 बैल झुलस कर बुरी तरह से घायल हो गए वहीं घटना की जानकारी होते ही मवेशियों के मालिक सहित घटना स्थल पर सैकड़ो लोग एकत्रित हो गए और बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर करने लगे और हंगामा शुरू कर दिया ग्रामीणों का कहना था कि कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियो को मौखिक रूप से जानकारी दी गई की तार जर्जर स्थिति में है और कभी भी गिर सकती है और बड़ी दुर्घटना घट सकती है बावजूद बिजली विभाग के कर्मचारियों के कान में जू तक नही रेंगी और आज बड़ी दुर्घटना घट ही गयी बस संयोग अच्छा रहा की कोई व्यक्ति तार की चपेट में नही आया घटना के बाद ग्रामीणों ने जमकर विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई वहीं मौके पर पहुची पुलिस ने घटना का जायजा लिया ग्रामीणों का कहना था कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी मौके पर बिजली विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी नही पहुचा इससे बिजली विभाग के लोगो के लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभाग के ये लोग कितने लापरवाह है।