आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान और एक पशु की मौत

(सरफुद्दीन संवाददाता सलखन) सोनभद्र सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत महुआंव खुर्द के कृषक राम अवध यादव 52वर्ष और मारकुंडी में एक गाय के उपर बिजली गिरने से मौत हो गई है। जिसकी सुचना चोपन पुलिस और सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
पर्याप्त समाचार के अनुसार आज तेज हवा बिजली चमकने के साथ जबरजस्त वारिस हो रही थी इसी दौरान एक कृषक राम अवध यादव अपने पशुओं को बलुई बन्धी के समीप पशुओं को चरा रहे थे कि 2:30 दिन के लगभग बिजली गिरने से पेड़ के छाया में बैठे कृषक को अपने चपेट ले लिया । जिसकी जानकारी परिजनों को होने पर एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय ले गये जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मारकुंडी हनुमान मंदिर के समीप कलेश्वर यादव की चर रही गाय को आकाशीय बिजली गिरने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई जिसकी जानकारी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों समेत लेखपाल को भी अवगत करा दिया गया है।