*सपा जिला कार्यालय पर महर्षि कश्यप, निषाद राज गुहृय की जयंती मनाई गई।*

हाजी सलीम हुसैन ,,सोंनभद्र,
*सपा जिला कार्यालय पर महर्षि कश्यप, निषाद राज गुहृय की जयंती मनाई गई।*
जनपद सोनभद्र/आज दिनांक 5 अप्रैल 2021 को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर महर्षि कश्यप और महाराजा निषादराज गुहृय की जयंती मनाई गई और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया जिसकी अध्यक्षता समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव ने किया एवं संचालन जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया l गोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि ऋषि-मुनियों में श्रेष्ठ महर्षि कश्यप ऐसे महापुरुष थे
जो हमेशा दूसरों की भलाई करते थे और हमेशा अन्याय के विरुद्ध लड़ाई लड़ने का काम किया करते थे l गोष्टी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने कहा कि महाराजा निषादराज ऐसे राजा थे जो हमेशा अपने दरबार में न्याय दिलाने का काम किया करते थे l जयंती समारोह में मुख्य रूप से दीनानाथ अग्रवाल अजीत मौर्य अनिल प्रधान कामरान खान रमेश यादव राजनाथ यादव विनोद मौर्या सुरेश कुशवाहा राम सिंह मौर्य अनवर कुरेशी शिव शंकर यादव प्रमोद यादव के साथ दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे l