नेशन हाइवे फुटपाथ हुआ अवैध गिट्टी ,बालू, ईट बेचने वालों के कब्जे में –

दीपू तिवारी संवाददाता पिपरी
( सोनभद्र ) पिपरी नगर पंचायत के अंतर्गत मुख्यमार्ग NH 39 रांची रीवा नेशनल मार्ग पर अवैध गिट्टी बालू ईट रखकर भारी मात्रा में फुटपाथ कब्जा कर बिक्री की जा रही , जहाँ ये मैटेरियल रखे गए है वही पर एक अंधा मोड़ भी है जिससे गाड़ियों के आपस मे भिड़ने की सम्भावनाये सदैव बनी रहती है , के बार तो पैदल चलने वाले दुर्घटना के शिकार होते – होते बच गए , कटनी बार भयंकर दुर्घटना भी हो चुका , बड़ी – बड़ी हाइवा तक मकानों , दुकानों में घुस चुकी है , कितनी बार जान माल की भी हानि हुई है । शासन – प्रशासन मौन पड़ी है जनता में से कुछ बात करते है हटाने के लिए तो ऊपर तक पहुच बताकर डराने – धमकाने लगते है , एक – दो बार वन विभग के रेंजर और ऊपर के अधिकारी भी आकर मना किये ,एफआईआर कराने की बात भी कही मगर लगता है ऊपर के पहुच के असर में चुप हो गये , एक बार तो स्वयं डीएफओ मनमोहन मिश्रा अपने दलबल के साथ आये मगर वो भी चुप हो गए इसका भी जनता में तरह – तरह की चर्चाएं होती है ।