सोनभद्र

डीसीएफ कार्यालय पे हुआ संगोष्ठी का आयोजन

सेराजुल होदा,

(दुद्धी /सोनभद्र)सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर आज 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर दुद्धी डीसीएफ कार्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया!कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्यातिथि क्रय विक्रय समिति दुद्धी के अध्यक्ष रामेश्वर रॉय के द्वारा झंडारोहण किया गया!तथा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यापर्ण तथा पुष्प चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित की इस उपरांत संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि ने कहा इस बार गांधी जयंती बहुत खास है क्योंकि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। मेरी कामना है कि हम हमेशा बापू के आदर्शों पर खरे उतरें। मैं आप सभी से गांधी जी को श्रद्धांजलि के तौर पर खादी तथा हस्तशिल्प उत्पाद खरीदने का भी आग्रह करता हूं।’’
शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘लाल बहादुर शास्त्री जी की उनकी सादगी तथा निर्णय क्षमता के लिए पूरे भारत में प्रशंसा की जाती है। हमारे इतिहास के बेहद अहम मौके पर उनके मजबूत नेतृत्व को हमेशा याद रखा जाएगा।वही इस कार्यक्रम के संयोजक पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र अग्रहरी तथा जिलामंत्री दिलीप पांडे ने अपने वक्तव्य में कहा महात्मा गांधी का जन्म गुजरात के पोरबंदर में दो अक्टूबर 1869 में हुआ था। उनके जन्मदिन को गांधी जयंती के साथ ही अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। अंग्रेजी हुकूमत से भारत को आजाद कराने की लड़ाई का उन्होंने नेतृत्व किया था। अहिंसक विरोध का उनका सिखाया हुआ सबक आज भी पूरी दुनिया में सम्मान के साथ याद किया जाता है। लाल बहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे। उनका जन्म दो अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश में हुआ था। उनकी सादगी और विनम्रता के लोग कायल थे। उन्होंने वर्ष 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिया था।हम सभी लोग आज इन दोनों महापुरुषों की जन्मजयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है !इस संगोष्ठी का संचालन मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल ने की जबकि इस संगोष्ठी में मुख्यरूप से क्रय विक्रय समिति सदस्य विंध्यवासिनी प्रसाद डीसीएफ डायरेक्टर संजू तिवारी मण्डल उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता धनंजय रॉवत भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सुमित सोनी मण्डल प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक जितेंद्र चन्द्रवँशी मंत्री अंशुमान रॉय वार्ड सभासद शाहनवाज हुसैन भाजयुमो कोषाध्यक्ष अनुराग त्रिपाठी मौजूद रहे!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button