कन्हैयालाल गुप्ता बनाए गए किसान मोर्चा सोनभद्र के जिलामंत्री,कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त।

(रवि शंकर,”क्राइम जासूस”)
बभनी/ सोनभद्र।
देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में भाजपा किसान मोर्चा के सोनभद्र के दूसरी बार नवनियुक्त किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष यादवेन्द दत्त द्विवेदी द्वारा सूची जारी कर नए कार्यकारिणी का गठन किया है जिसमे भा.ज.पा. किसान मोर्चा सोनभद्र के जिला मंत्री के पद पर बभनी निवासी कन्हैयालाल गुप्ता को पदभार देकर किसान हित में कार्य करने हेतु सोनभद्र जिले में उन्हें जिला मंत्री का पद देकर कार्य करने का दायित्व सौंपा गया है।
श्री कन्हैयालाल गुप्ता ने बताया कि यह कमेटी देश की विपक्षी दलों एवं विदेशी कम्पनियों के गठजोड़ से किसानों को गुमराह करने के सङयंत्र का करारा जवाब देंगी और उनके जैसे कार्यकर्ता को यह जिम्मेदारी सौंप कर भाजपा किसान मोर्चा ने हम जैसे कार्यकर्ताओं का गौरव बढ़ाया गया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार की मंशा है कि जब 2022 में देश आजादी की वर्षगांठ मनाए तब तक किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाए। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भाजपा सरकार ने किसानों के हित में दूरगामी परिणाम वाले निर्णय एवं कार्यक्रम बनाए हैं। लेकिन कुछ विरोधी दल और विदेशी कम्पनियों के एजेंट किसानों को गुमराह कर रहे हैं। उनकी कोशिश किसानों को नीतियों की सही जानकारी के साथ इन षणयंत्र से उपजे भ्रम को दूर करने की होगी।
वही जिला नेतृत्व द्वारा लिए गए इस निर्णय को लेकर भाजपा बभनी, व युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं समेत कई अन्य शुभचिंतको ने मनोनयन पर बधाई दिया ।