आम आदमी पार्टी की मजदूर इकाई श्रमिक विकास संगठन SVS के जिला अध्यक्ष रामजी पांडे ने श्रमिकों में बांटे मास्क व सेनिटाइजर
आम आदमी पार्टी की मजदूर इकाई श्रमिक विकास संगठन SVS के जिला अध्यक्ष रामजी पांडे ने श्रमिकों में बांटे मास्क व सेनिटाइजर
नई दिल्ली देश में फैली वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए श्रमिक नेता व आप की मजदूर इकाई श्रमिक विकास संगठन के गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष रामजी पांडे ने श्रमिकों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के साथ उनमें मास्क व सेनिटाइजर का वितरण किया।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह गौतमबुद्ध नगर के SVS के जिलाध्यक्ष व श्रमिक नेता रामजी पांडे ने नोएडा के सेक्टर 63 में श्रमिको को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करते हुए मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया उन्होंने कहा कि कोरोना हम इंसानों के लिए एक गुप्त शत्रु की तरह है इसलिए इससे हमें सचेत रहने की आवश्यकता है क्योंकि पता नहीं कब यह गुप्त शत्रु कहां से हम पर अटैक कर दे इशलिये हमे इसके प्रति हरदम जागरूक व सतर्क रहना चाहिए उन्होंने कहा कि अक्सर देखने और सुनने मे आया है कि जिन लोगो का इम्यूनिटी सिस्टम थोड़ा भी कमजोर है उसे इससे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। इस लिए हमे नियमित हर आधे घण्टे में अपने हांथो को साबुन से साफ करते रहना चाहिए और सरकार द्वारा जारी गाईड लाइन का पालन करते हुए शोशल डिस्टेंसिंग और मास्क,व सेनिटाइजर का भी प्रयोग भी करते रहना चाहिए जिससे इससे बचा जा सके ।
Shakti pal:7905768171, 9793628108