नेपाल के लोगों के बीच कुछ गलतफहमी हुई है, जिसे मिल-बैठकर दूर कर लिया जाएगा राज नाथ सिंह
देहरादून, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नेपाल और भारत के बीच रोटी-बेटी का रिश्ता है। धारचूला-लिपुलेख मार्ग को लेकर नेपाल के लोगों के बीच कुछ गलतफहमी हुई है, जिसे मिल-बैठकर दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत काफी आगे बढ़ा है। अर्थव्यवस्था में 9वें स्थान पर रहने वाला भारत आज पांचवें स्थान पर है। केंद्र सरकार का लक्ष्य भारत की अर्थव्यवस्था को टॉप-3 में लाना है।
भाजपा के गढ़वाल संभाग की वर्चुअल रैली को सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले तीर्थयात्री नाथुला दर्रा से होते हुए मानसरोवर जाते थे। ये रास्ता काफी लंबा था, लेकिन अब बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) ने लिपुलेख तक एक लिंक रोड बनाई है। यह सड़क 80 किमी लंबी है, जिसे भारतीय क्षेत्र में बनाया गया है। इस सड़क को लेकर नेपाल में कुछ गलतफहमी पैदा हो गई, लेकिन इसे मिल-बैठकर सुलझा लिया जाएगा।