नेशनल
Coronavirus: वित्त मंत्रालय में 4 लोग पाए गए कोरोना वायरस
Coronavirus: कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच देश के वित्त मंत्रालय में कोरोना वायरस ने एंट्री कर ली है. मंगलवार को कोरोना संक्रमण वित्त मंत्रालय के रेवेन्यू डिपार्टमेंट तक पहुंच गया है. रेवेन्यू डिपार्टमेंट में कोरोना वायरस के 4 मामले पाए जाने से हड़कंप मच गया है.
वित्त मंत्रालय में जैसे ही कोरोना वायरस के मामले का पता चला, वैसे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पहुंच गई. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने पूरे रेवेन्यू डिपार्टमेंट को सैनिटाइज कर दिया है. कोरोना वायरस के ये मामले रेवेन्यू विभाग के कैश सेक्शन में सामने आए. इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल के दफ्तर के 13 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमण पाए गए थे.