हिण्डाल्को में द्वितीय चरण में कोरोना योद्धाओं को लगी वैक्सीन।

(मोहम्मद शाहेनूर हसन”क्राइम जासूस”)
रेणुकूट/सोनभद्र। रेणुकूट में आज 28 फरवरी को द्वितीय चरण का टीकाकरण बृहस्पतिवार को हिण्डाल्को अस्पताल में किया गया जहां लगभग 63 कोरोना योद्धाओं को टीकाकरण के लिए चयनित किया गया।
यह सभी लोग कोरोना संक्रमणकाल के दौरान अग्रिम पंक्ति में खड़े व हर मोर्चे पर डटे रहने वाले हमारे फ्रंटलाइन वरियर, चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी बंधु थे।
कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन बृहस्पतिवार को हिण्डाल्को अस्पताल में सुबह 10 बजे से किया गया जो शाम 5 बजे तक चला। टीकाकरण हेतु हिण्डाल्को अस्पताल में सुव्यवस्थित इंतजाम किया गया। टीकाकरण कक्ष में टीका लगने के बाद सम्बंधित सभी लोगों को आधे घंटे तक निरीक्षण कक्ष में ऑब्जर्वेशन पर रखा गया। ऑब्जर्वेशन सेंटर में आधे घंटे बाद म्योरपुर से आये डॉक्टर राजेश सिंह द्वारा चेक-अप कर सभी को घर जाने की इजाजत दे दी गई। द्वितीय चरण में कोविड की वैक्सीन लगवाने वाले श्री संजय कुमार सिंह, श्री अभिजीत कुमार, हिण्डाल्को अस्पताल की डॉ. आशा तिवारी, डॉ. आशुतोष चंदन दुबे समेत अन्य चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 से बचाव का टीका सफलतापूर्वक लगाया गया। टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन हिण्डाल्को हॉस्पिटल के डॉ. भास्कर दत्ता एवं डॉ. राकेश रंजन के नेतृत्व में हुआ। वहीं म्योरपुर ब्लॉक से आई मेडिकल टीम के सदस्यों, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. अजय सिंह समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का योगदान प्रशंसनीय रहा।