Uncategorized
बेहतर ढंग से चुनाव कराने के लिए अधिकारी उतरे ग्राउंड जीरो पर।

घोरावल/सोनभद्र।
अधिकारीयों द्वारा विधान सभा चुनाव को बेहतर ढंग से सम्पादित करने के लिए विधानसभा घोरावल के मतदान केंद्र तिलौली कला, खुटहनियां तथा पटेहरा का उपजिलाधिकारी घोरावल श्री रमेश कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया ।
उनके द्वारा वहाँ उपस्थित गाँव के लोगो से संवाद किया गया और सभी को भय मुक्त हो कर मतदान करने को कहा गया।