Uncategorized

कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी कार्य योजना के सम्बन्ध में बैठक ।

सोनभद्र/उत्तरप्रदेश।
जनपद सोनभद्र में 17 नवम्बर, 2022 को
अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/जिला जनगणना अधिकारी श्री सहदेव मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जन्म मृत्यु पंजीकरण 2022 की अर्धवार्षिक समीक्षा एवं आगामी कार्य योजना के सम्बन्ध में बैठक की गयी।

बैठक में अब तक जन्म मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाये जाने की स्थिति की जानकारी स्वास्थ्य विभाग व सम्बन्धित अधिकारी से ली गयी। अपर जिलाधिकारी सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जन्म मृत्यु सम्बन्धी डाटा एकत्रीकरण के लिए आशा व आंगनबाड़ी से सहयोग लिया जाये और जन्म मृत्यु रजिस्टर में दर्ज किया जाये जिससे जनगणना जैसे कार्यों में इन डाटा को आसानी से इकठ्ठा किया जा सके। नगर पालिका, नगर पंचायत व ग्रामीणों की सूची तैयार करते हुए डाटा एकत्रीकरण के कार्य में तेजी लाया जाये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पंजीकरण इकाईयों की रेण्डम चेंकिंग टीम गठित कराकर कर ली जाये, उन्होंने कहा कि सभी सके्रेटरी को इस कार्य में अपने-अपने ग्राम पंचायतों में जन्में बच्चों का पंजीकरण कर स्वास्थ्य विभाग को भी अवगत करा दें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के समस्त प्राईवेट अस्पतालों में जन्में बच्चों की सूचना नगर पालिका व सम्बन्धित नगर पंचायतों उपलब्ध करा दें, इस कार्य के लिए के प्राइवेट अस्पतालों में पत्र के माध्यम तत्काल सूचना देने के लिए सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया ताकि अस्पतालों में जन्में शिशुओं की भी डाटा एकत्रीकरण किया जा सके। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक श्री कालू सिंह, उप जिलाधिकारी सदर श्री रमेश कुमार, ए0सी0एम0ओ0 सोनभद्र, अधिशासी अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button