महाशिवरात्रि पर ओबरा में निकला ऐतिहासिक शिवबारात, उमड़ा जनसैलाब गुजा हरहर महादेव का जयकारा।
नमामि सुरेशम सूरारार्ती नाशम्,विभुत्व विश्वनाथम।चरणं नमामि शरणं प्रपद्ए।

(अशोक मदेशिया,क्राइम जासूस)
ओबरा/सोनभद्र।
देवों के देव महादेव के महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नगर के मंदिरों, शिवालयों में सुबह से ही शिवभक्तों द्वारा जलाभिषेक पूजन-अर्चन करने के लिए दर्शनार्थियों का तांता लग गया,हर जगह गूंजा हर-हर महादेव माता पार्वती पतये नमः शिवाय का उद्घोष से पूरा नगर शिवमय् हो गया।
आप सभी को अवगत कराते चले कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाकाल सेवा समिति द्वारा ऐतिहासिक शिवबारात पुराने थाना चौराहे से श्री हनुमान मंदिर,मेंन मार्केट,आर्य समाज होते हुऐ पीजी कालेज से गीता मंदिर,गैस गोदाम,सुदामा पाठक से चोपन रोड होते हुए शिवभक्तों द्वारा शिवबारात शोभायात्रा का समापन किया गया, शिवबारात में हजारों को संख्या में शिवभक्त शामिल रहें।
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ओबरा क्षेत्राधिकारी शंकर प्रसाद के नेतृत्व में ओबरा थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार मिश्रा मय् पुलिस-फोर्स के साथ चाक-चौबंद नजर आए।
महाकाल सेवा समिति अध्यक्ष रामनरेश अग्रहरि,नगर पंचायत अध्यक्षा प्रानमती देवी एवं अन्य भक्तगण शामिल रहें।