दुद्धी क्षेत्र से लखनऊ की ओर एमं डालटेनगंज, बरवाडीह की ओर बंद पड़ी ट्रेनों का परिचालन जल्द शूरू होने के आसार।

जनपद सोनभद्र के दुद्धी विधानसभा क्षेत्र 403 के विधायक श्री हरिराम चेरो द्वारा आज दिल्ली स्थित रेल भवन में माननीय केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल से मुलाकात कर दुद्धी चोपन चुनार, रांची,डालटेनगंज, बरवाडीह, रावटसगंज, मिर्जापुर लखनऊ आदि रूट पर सवारी गाड़ियों व त्रिवेणी लिंक, व रांची चोपन, एक्सप्रेस आदि का बंद परिचालन को जनहित में पुनः अविलंब चलाए जाने को लेकर मांग पत्र सौपा l
ज्ञात कराना है कि रेलवे का परिचालन बंद होने से आम जनजीवन करोना कॉल से काफी प्रभावित हुआ है, गरीबऔर मध्यम वर्ग के लोग इससे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, संदर्भ में जनहित को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी अध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी उपाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता द्वारा गत दिनों माननीय विधायक आवास पर रेलवे की बंद पड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू किए जाने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा था l जिसका संज्ञान माननीय विधायक हरिराम चेरो ने लिया और उनके द्वारा दिल्ली में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौपा । जिससे जल्द ही सवारी गाड़ियां, एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के परिचालन की आस जगी है l