शत-प्रतिशत रहा एबीपीएस का दसवीं का परिणाम, अनुष्का उपाध्याय 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रहीं अव्वल ।

रेनुकूट/सोनभद्र।
आज 3 अगस्त 2021 को रेनूकूट हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लि0 द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रेनुकूट (वर्ष 2020-21) कक्षा दसवीं (CBSE बोर्ड) का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
अनुष्का उपाध्याय सुपुत्री देवेंद्र उपाध्याय ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर विद्यालय के गौरव को बढ़ाया, जिसमें उन्होंने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। छात्रा शुभी सिंह सुपुत्री धनंजय प्रसाद सिंह ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खुशी सिंह सुपुत्री चिंतामणि व अर्नव सहगल सुपुत्र राहुल सहगल 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रहे।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डेफनी अंगर ने बताया कि इस वर्ष कक्षा दसवीं का परीक्षा-परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जिसमें सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। अनुष्का उपाध्याय व अर्नव सहगल ने गणित में 100/100 अंक प्राप्त किए व 16 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय के गौरव को बढ़ाया। उन्होंने विद्यार्थियों व शिक्षकों को उनकी मेहनत, लगन व कार्यकुशलता के लिए बधाई दी साथ ही विद्यार्थियों के प्रथम प्रेरणास्त्रोत उनके माता-पिता को भी शुभकामनाएं दीं । साथ ही वैश्विक महामारी के दौर में भी दृढ़ इच्छा शक्ति व लगन के साथ किए गए बच्चों के अथक परिश्रम की सराहना की। उन्होंने कहा, ऑनलाइन शिक्षण पद्धति में भी हमारे विद्यार्थी सफलता के सर्वोच्च शिखर पर रहे।