Uncategorized
ट्रेन के चपेट में आने से एक महिला कि मौत।

रेनूकूट/सोनभद्र।
छठ महापर्व के दिन पर रेनूकूट नगर में एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें एक महिला की मौत हो गयी।
पूजा देखने आई वार्ड नंबर 5 काली मंदिर के पीछे चच्चा कॉलोनी निवासी संगीत देवी पत्नी गणेश शर्मा उम्र लगभग 35 जो कुछ बोल और सुन नहीं सकती थी वे अपने घर अपनी बेटी के साथ पूजा देख कर वापस जा रही थी ।
Video Player
00:00
00:00
वह जैसे ही चाचा कॉलोनी पहुंची अचानक ट्रेन आ गयी। वह सुनने के कारण वह सून नही सकी और ट्रेन के चपेट में आगयी और बुरी तरह घायल हो गयी जिसे लोगो द्वारा हिंडालको हॉस्पिटल पहुचाया गया ।जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत्य घोषित कर दिया।