स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के अन्तर्गत स्वनिधि अभियान हेतु कैम्प का आयोजन।

रॉबर्ट्सगंज/सोनभद्र।
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पी.एम. स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के अन्तर्गत स्वनिधि अभियान हेतु कैम्प का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। आयोजित कैम्प के माध्यम से पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत 10,000 रुपये का ऋण वितरण बैंक द्वारा किया गया, एच.डी.एफ.सी. बैंक, रावर्ट्सगंज सोनभद्र द्वारा कैम्प का आयोजन किया गया था। आयोजित कैम्प में ऋण हेतु 46 लाभार्थियों का खाता एच.डी.एफ.सी. बैंक रावर्ट्सगंज द्वारा खोला गया, अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ज्यादा से ज्यादा शहरी पथ विक्रेताओं का खाता खोल कर ऋण वितरण की कार्यवाही की जाये।
कैम्प में श्री अरूण कुमार पाण्डेय, अग्रणी जिला प्रबन्धक, श्री राजेश उपाध्याय, परियोजना अधिकारी, डूडा, श्री विजय कुमार यादव, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद – सोनभद्र, श्री अजय कुमार गुप्ता, वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक एच0डी0एफ0सी0 बैंक, रावर्ट्सगंज एवं बैंक व डूडा के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।