विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक दुद्धी राघवेंद्र सिंह ने जंगलों में किया सघन कांबिंग ||

(सेराजुल हुदा “क्राईम जासूस”)
दुद्धी/ सोनभद्र |
पुलिस उप महानिरीक्षक /पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक दुद्धी राघवेंद्र सिंह ने पुलिस बल व पीएसी के साथ दुद्धी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मनबसा व करमडाढ़ के जंगलों में सघन कांबिंग की और नक्सली संचरण के बाबत लोगों से जानकारी ली
| कांबिंग के दौरान जंगलों में मौजूद चरवाहों व आने जाने वालों को को रोक कर नक्सल गतिविधियों के बाबत पूरी जानकारी ली और उन्हें दिशा निर्देश भी दिया | प्रभारी निरीक्षक दुद्धी राघवेंद्र सिंह ने कहा की आप लोग निर्भीक व निडर होकर मतदान करें अगर कोई आपको किसी प्रकार का प्रलोभन देता है तो फौरन पुलिस को इसकी सूचना दें | लोकतंत्र के चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है आप लोगों को किसी से डरने की जरूरत नहीं और स्वच्छ मन से लोकतंत्र के पर्व को मनाए और मतदान करें |