सोनभद्र
बाइक सवार को हाईवा ने मारी टक्कर 50 वर्षीय व्यक्ति की हुवी मौत,

विक्की राम,
अनपरा सोनभद्र बाइक सवार को हाईवा ने मारी टक्कर 50 वर्षीय व्यक्ति की हुवी मौत,, आज वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर सिदहवां, में तेज गति से आरही हाईवा ने बाईक सवार को मारी टक्कर से 50 वर्षीय अधेड़ की हुई मौत मृतक मूलचंद यादव पुत्र स्वर्गीय रामजी यादव निवासी आजमगढ़ का सिदहवां,में हाईवा ने चपेट में लिया,जिसे मौके पर हुवी मौत का सूचना लोगोने अनपरा थाने को दिया ख़बर की सूचना मिलते ही अनपरा थाने का फोर्स दुर्घटना स्थल पहुंच कर घायल व्यक्ति को स्वास्थ केंद्र डीबुलगंज लेगये डॉक्टरों ने परीक्षण कर मृत घोषित किया घटना के कारणों का जांच में जुटी अनपरा पुलिस