वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन , मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक
*पत्रकारिता जगत में शोक क्राइम जासूस परिवार वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के असामयिक निधन पर दुःख एवं शोक जताते हुए इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों का हिम्मत एवं शक्ति प्रदान करें ( शत शत नमन वंदन ओम शांति ओम शांति)*
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने कमाल खान की मौत पर दुख व्यक्त किया है।
आज शाम 5 बजे कर्बला मलकाजहाँ ऐशबाग मैं उनको सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।
पूरी क्राइम जासूस की पूरी टीम की तरफ से पत्रकार मरहूम कमाल खान को श्रद्धांजलि ।
अशोक मद्देशिया,
लखनऊ । राजधानी लखनऊ में एनडीटीवी के मशहूर टीवी पत्रकार कमाल खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक लखनऊ के बटलर पैलेस कॉलोनी में शुक्रवार सुबह उनका निधन हुआ. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कमाल खान की शादी पत्रकार रुचि कुमार के साथ हुई थी. बताया जा रहा है कि सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कुछ देर में वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के आवास पर पहुंचेंगे।
वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा, “एनडीटीवी से जुड़े प्रतिष्ठित व जाने-माने टीवी पत्रकार कमाल ख़ान की अचानक ही निधन के ख़बर अति-दुःखद तथा पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति.” उनके परिवार व उनके सभी चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे, ऐसी कुदरत से कामना।
वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान की हार्ट अटैक से असामयिक मृत्यु पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक प्रकट किया है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने कहा कि पत्रकारिता की यह अपूरणीय क्षति है. कमाल खान जी चौथे स्तंभ व निष्पक्ष पत्रकारिता के एक मजबूत प्रहरी थे. परवर दिगार उनकी आत्मा को शांति दे. कमाल खान के निधन से ना सिर्फ पत्रकारिता जगत के लोगों को बल्कि बड़ी संख्या में उन्हें चाहने वालों को गहरा दुख पहुंचा है.